राकेश मिश्रा का एक और गाना इस समय #Trending में चल रहा है। काचा बदाम लेला
साल 2021 के शुरुआत से लेके अंत तक राकेश मिश्रा के गाने भोजपुरी में Trending में आते रहे। एक और गाना कच्चा बदाम लेला रिलिज होते है Trending छा गया । कुछ समय तक तो 27 नम्बर तक टिका रहा है। धीरे धीरे भोजपुरी ,हिन्दी, पजांंबी , हरियाणी सभी गानो से आगे निकल गया ।
अभी भी 3 नम्बर पे चल रहा है। Srk Music & Wave Music कम्पनी नें शेयर करते हुए राकेश मिश्रा को बधाई दी।