Afsar Bitiya Bhojpuri Film - अफसर बिटिया - Kunal Singh, Shruti Rao, Aakash Singh

भोजपुरी फ़िल्म अफ़सर बिटिया एक वुमन बेस्ड फ़िल्म है. यह फ़िल्म बेटियों की शिक्षा और उसके पिता के सपने पर आधारित है. फ़िल्म में दिखाया गया है कि एक गरीब पिता अपनी बेटी को अफ़सर बनाना चाहता है. लेकिन गरीबी और मुफ़लिसी में बेटी को अच्छे स्कूल में न पढ़ा पाने की मजबूरी से पिता के मन पर क्या बीतती है, यह फ़िल्म में दिखाया गया है.

इस फ़िल्म के निर्देशक राकेश त्रिपाठी और कन्हैया एस विश्वकर्मा हैं. कथा, पटकथा, और संवाद राकेश त्रिपाठी ने लिखा है. गीतकार कवि प्यारेलाल यादव, सत्या सावरकर, और धरम हिन्दुस्तानी हैं. संगीतकार मधुकर आनंद हैं. डीओपी विजय मंडल हैं. संकलन कोमल वर्मा, नृत्य कानू मुखर्जी, और कला रामबाबू ठाकुर का है.

भोजपुरी फ़िल्म अफ़सर बिटिया की कहानी इस प्रकार है: 
  • यह फ़िल्म बेटियों की शिक्षा और पिता के सपने पर आधारित है.
  • इसमें एक गरीब पिता अपनी बेटी को अफ़सर बनाना चाहता है.
  • गरीबी की वजह से वह अपनी बेटी को अच्छे स्कूल में नहीं पढ़ा पाता.
  • फ़िल्म में कलाकारों की अदाकारी भी कहानी के भाव को जीवंत करती है.
अफ़सर बिटिया फ़िल्म को इसलिए देखना चाहिए क्योंकि: 
  • यह एक रोचक कहानी है
  • इसमें कलाकारों की अदाकारी भी कहानी के भाव को जीवंत करती है
  • भोजपुरी सिनेमा में अब तक की कुछ बेहतरीन फ़िल्में बनी हैं
भोजपुरी फ़िल्म अफ़सर बिटिया में ये कलाकार हैं: 
कुणाल सिंह, श्रुति राव, आकाश सिंह यादव, प्रकाश जैस, मोना रे, बीना पांडेय, प्रदीप के शर्मा, संजय पांडेय, अनीता सहगल, शम्भू राणा| 
इस फ़िल्म में ये कलाकार भी हैं: 
  • कृष्णा यादव
  • बाल कलाकार आयुषी मिश्रा
  • वीरेंद्र सक्सेना
  • यश सिन्हा