Afsar Bitiya Bhojpuri Film - अफसर बिटिया - Kunal Singh, Shruti Rao, Aakash Singh
भोजपुरी फ़िल्म अफ़सर बिटिया एक वुमन बेस्ड फ़िल्म है. यह फ़िल्म बेटियों की शिक्षा और उसके पिता के सपने पर आधारित है. फ़िल्म में दिखाया गया है कि एक गरीब पिता अपनी बेटी को अफ़सर बनाना चाहता है. लेकिन गरीबी और मुफ़लिसी में बेटी को अच्छे स्कूल में न पढ़ा पाने की मजबूरी से पिता के मन पर क्या बीतती है, यह फ़िल्म में दिखाया गया है.
इस फ़िल्म के निर्देशक राकेश त्रिपाठी और कन्हैया एस विश्वकर्मा हैं. कथा, पटकथा, और संवाद राकेश त्रिपाठी ने लिखा है. गीतकार कवि प्यारेलाल यादव, सत्या सावरकर, और धरम हिन्दुस्तानी हैं. संगीतकार मधुकर आनंद हैं. डीओपी विजय मंडल हैं. संकलन कोमल वर्मा, नृत्य कानू मुखर्जी, और कला रामबाबू ठाकुर का है.
- यह फ़िल्म बेटियों की शिक्षा और पिता के सपने पर आधारित है.
- इसमें एक गरीब पिता अपनी बेटी को अफ़सर बनाना चाहता है.
- गरीबी की वजह से वह अपनी बेटी को अच्छे स्कूल में नहीं पढ़ा पाता.
- फ़िल्म में कलाकारों की अदाकारी भी कहानी के भाव को जीवंत करती है.
- यह एक रोचक कहानी है
- इसमें कलाकारों की अदाकारी भी कहानी के भाव को जीवंत करती है
- भोजपुरी सिनेमा में अब तक की कुछ बेहतरीन फ़िल्में बनी हैं
- कृष्णा यादव
- बाल कलाकार आयुषी मिश्रा
- वीरेंद्र सक्सेना
- यश सिन्हा