ब्लॉक बस्टर भोजपुरी फ़िल्म सत्या के निर्माता निर्देशक अब एक टीन एज लव स्टोरी वाली भोजपुरी फिल्म मुझसे शादी करोगी का निर्माण कर रहे हैं। जी हां, श्याम घनश्याम फिल्म इंटरनेशनल प्रा. लि. के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म मुझसे शादी करोगी की शूटिंग इन दिनों सूरत के समीप ग्रीन पैराडाइज रिसोर्ट में भव्य मुहूर्त करके शुरू कर दी गई है। फ़िल्म के निर्माता राधेश्याम लोहार, गजानंद चौहान, दिनेश तिवारी और निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं। इस फ़िल्म मे रिषभ कश्यप गोलू और बंगला अदाकारा विवृति चटर्जी की जोड़ी दिखेगी। फिल्म के निर्माता निर्देशक ने बताया कि फिल्म मुझसे शादी करोगी एक टीन एज लव स्टोरी पर आधारित है और स्क्रिप्ट की मांग के अनुसार मुझे टीन एज जैसे दिखने वाले हीरो की तलाश थी।
जब रिषभ कश्यप गोलू का नाम हमारे सामने आया तो मैंने फ़ौरन उन्हें फाइनल किया। इस फिल्म के हीरो हिरोईन किरदार में एकदम फिट बैठ रहे हैं। दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आने वाली है। फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर तथा संगीतकार राजेश झा हैं। छायांकन इमरान अंसारी, मारधाड़ हीरालाल यादव, संकलन दीपक जौल का है। असोसिएट इमरान अली, कार्यकारी निर्माता अरशद शेख पप्पू और आर्ट डायरेक्टर संजय कुमार हैं। इस फिल्म के निर्माण में विशेष सहयोग विनोद दूबे, अजय चौहान, हीरालाल कस्तूरजी का है। मुख्य कलाकार रिषभ कश्यप गोलू, विवृति चटर्जी, आकांक्षा दूबे, अयाज़ खान, जय प्रकाश सिंह, सुनीता सिंह, नितेश गांगाणी, दीपक सिन्हा, धामा वर्मा, रागिनी पांडेय, सोनी पटेल, जगदीश पवार, भरत बिशनोई, अमन राजपूत, ललित आदि नज़र आएंगे। सत्या जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म बनाने वाली टीम से इस फ़िल्म को लेकर भी बहुत उम्मीदें हैं। सलमान खान के अभिनय से सजी फ़िल्म मुझसे शादी करोगी से इसकी समानता के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि हमारी फ़िल्म की कहानी का सम्बन्ध सलमान खान वाली फिल्म से कतई नही है। केवल टाइटल सामान है, फ़िल्म का सब्जेक्ट और स्टोरी लाइन बिल्कुल जुदा है।
|