साजिद खान की गंदी करतूत भोजपुरी सिनेमा तक पहुंची ! रानी चटर्जी ने बताया- ‘घर बुलाया और ब्रेस्ट की साइज …’
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के कंटेस्टेंट साजिद खान (Sajid Khan) को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. साजिद पर अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री और टीवी एक्ट्रेसेस ही आरोप लगा रही थीं. लेकिन अब इस लिस्ट में भोजपुरी इंडस्ट्री की एक फेमस एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का भी नाम जुड़ गया है Sajid Khan Controversy: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के कंटेस्टेंट साजिद खान (Sajid Khan) को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. साजिद पर अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री और टीवी एक्ट्रेसेस ही आरोप लगा रही थीं. लेकिन अब इस लिस्ट में भोजपुरी इंडस्ट्री की एक फेमस एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का भी नाम जुड़ गया है. रानी ने साजिद को लेकर कई बड़े खुलासे किये हैं.
#Metoo के आरोपी साजिद खान (Sajid Khan) को बिग बॉस में देखकर कई एक्ट्रेसेस शो के मेकर्स और सलमान खान पर भी गुस्सा निकाल रही हैं. इन एक्ट्रेसेस का कहना है कि शो के मेकर्स को एक #Metoo के आरोपी को इस तरह के बड़े प्लेटफॉर्म पर नहीं लाना चाहिए. अब भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने भी साजिद खान को लेकर हमला बोल दिया है.
यह भी पढ़ें: ‘सलमान खान ड्रग्स लेता है, आमिर का पता नहीं, एक्ट्रेसेस का तो भगवान मालिक’; बाबा रामदेव के निशाने पर बॉलीवुड
रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें ‘बिग बॉस’ में साजिद खान को देखकर बहुत गुस्सा आता है. इतना ही नहीं रानी ने बताया कि साजिद खान ने उन्हें भी हैरेस किया. रानी बताती हैं कि फिल्म ‘हिम्मतवाला’ के समय पर मैंने साजिद की टीम से संपर्क किया था. साजिद ने मुझसे फोन पर बात की और कहा था कि वो मुझसे डायरेक्ट कॉन्टैक्ट करना चाहते हैं.
इसके बाद साजिद खान ने मुझे कॉल करके अपने घर पर मुलाकात करने के लिए कहा. इसके साथ ही हिदायत दी कि फॉर्मल मीटिंग है तो किसी मैनेजर या पीआर को लेकर मत आना तुम अकेली ही आ जाना. इसी के साथ ही रानी आगे बताती हैं कि वो ‘बॉलीवुड के इतने बड़े डायरेक्टर हैं, तो मैंने उनकी बात मान ली. मैं जुहू स्थित उनके घर पर गई थी, तो उनके घर पर वो अकेले थे. साजिद ने मुझसे पहले कहा कि तुम्हें धोखा-धोखा आइटम सॉन्ग के लिए कास्ट करने वाला हूं. इसमें तुम्हें छोटा लहंगा पहनना होगा. मुझे अपने पैर दिखाओ. उस दौरान मैं एक लॉन्ग स्कर्ट पहने हुई थी, तो उन्होंने मुझसे पैर दिखाने को कहा. मुझे लगा शायद ऐसे ही होता है, मैंने घुटने तक अपने पैर दिखाए.’
इसके बाद भोजपुरी एक्ट्रेस रानी ने आगे की बात में और भी चौंकाने वाले खुलासे किये. रानी कहती हैं कि ‘मैं डर गई थी. फिर बोलने लगे कि अपना ब्रेस्ट की साइज बताओ. मुझसे शर्माओं मत, तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड है या नहीं. सेक्स कितनी बार करती हो. जब ये सब सुना तो मैं बुरी तरह से डर गई थी. मैंने साफ़-साफ साजिद खान (Sajid Khan) को बोल दिया कि आप किस तरह की बातें कर रहे हैं. आपकी इन बातों से मैं बहुत असहज हो रही हूं. मेरे इस तरह से बात करने पर साजिद भी थोड़ा सहम गए थे. इसके बाद में वहां थोड़ी देर भी नहीं रुकी थी. यहां तक कि उन्होंने मुझे गंदे तरीके से छूने की कई बार कोशिश भी की थी.’
साजिद खान (Sajid Khan) को लेकर एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. जिससे बिग बॉस मेकर्स और खुद सलमान खान भी परेशान हो गए हैं. अब देखना होगा कि क्या साजिद की शो से छुट्टी होती है या नहीं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तो मेकर्स साजिद को जल्द से जल्द से घर से बेघर करने वाले हैं