Ghoonghat Mein Ghotala 2 | OFFICIAL TRAILER | Dinesh Lal Yadav "Nirahua" #Pravesh Lal Yadav #Tanisha
पेश है निरहूआ की नयी फिल्म "Ghoonghat Mein Ghotala 2 । Ghoonghat Mein Ghotala 2 एक भोजपुरी फिल्म है जिसमें दिनेश लाल यादव और उनके छोटे भाई पर्वेश लाल यादव प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह एक भूतहि फिल्म है, ।
भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) ‘घूंघट में घोटाला 2’ के ट्रेलर वीडियो को एंटर 10 रंगीला के यूट्यूब चैनल (Youtube channel) पर रिलीज हो गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो प्रवेश लाल यादव एक दुल्हन के गेटअप में सबको खुब गुदगुदा रहे हैं. अपने किरदार से वो लोगों को हंसाने में पुरी तरह से कामयाब तो दिख रहे हैं. साथ ही निरहुआ को इसमें एक तांत्रिक के रूप में नजर आ रहे है, जो कि बरसों पुराने ‘भूत’ से गांव को बचाने की कोशिश करते हैं. इस दौरान एक्शन, रोमांस और कॉमेडी का जबरदस्त डोज देखने के लिए मिलता है. ट्रेलर वीडियो को दर्शकों की ओर से शानदार रिस्पांस मिल रहा है. इसका ट्रेलर धांसू है. इसे एक दिन में चार लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 18 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.